 
                        
        फूलडोल महोत्सव में भजनों की दी प्रस्तुति
सरवाड़. कस्बे में नाथ मोहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर में रविवार को फूलडोल महोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो के साथ मनाया गया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में दोपहर दो से चार बजे तक महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इस दौरान कोशल्या देवी, प्रेम देवी, राधा मेवाड़ा, मधु मेवाड़ा, पिंकी देवी, झिलमिल मेवाड़ा, मोनिका मेवाड़ा, पूजा मेवाड़ा, सरला मेवाड़ा, रितु मेवाड़ा, प्रेरणा मेवाड़ा, किरण मेवाड़ा, ओमा मालाकार आदि ने राधिका गोरी से बृज की छोरी से मैया करादे मेरा ब्याह, राधा का भी श्याम है तो मीरा का भी श्याम, थाली भरकर लाई रे खीचडो उपर घी की बाटकी, मेरे बांके बिहारी लाल, तु इतना ना करयो श्रंृगार, आज श्याम सपने में आये आदि एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। शाम को भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया। आरती-पुष्पाजंली के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
 
                                                                        
                                                                    