निजी स्कूल की बस पेड़ से टकराई
बहरोड़। बहरोड़-कुण्ड स्टेट हाईवे पर स्थित रोडवाल गांव के पास बुधवार सुबह एक निजी स्कूल की बस असंतुलित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के दौरान बस लगभग आधा दर्जन बच्चे सवार थे। जिनमें से सबसे आगे बैठे एक बच्चे को चोट लगी। जिसको नीमराना अस्पताल में उपचार दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि हरियाणा के शोभापुर गांव के ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस रोड़वाल गांव में बच्चों को लेने के लिए आ रही थी। उस दौरान बस गति तेज और सड़क पर मोड़ होने से अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस रोड़ किनारे पेड़ से जा टकराई। गनीमत यह रही कि बस में केवल आधा दर्ज बच्चे ही बैठे हुए थे। जिससे बड़ा हादशा टल गया।