 
                        
        विधानसभा चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू। 7 उम्मीद्वारों ने लिए नाम निर्देशन फार्म
विधानसभा 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करवाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। सोमवार को जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 7 उम्मीद्वारों ने निर्देशन फार्म लिए हैं। ब्लॉक चुनाव प्रभारी साधुराम धोबी ने बताया कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के गोपाल मीणा,  शंकरलाल मीणा,  सुमन मीणा,  मीरा देवी मीणा, रमेश सोलंकी, पूरण सिंह सिरा एवं मानसिंह मीणा ने नाम निर्देशन फॉर्म लिए हैं। चुनाव प्रभारी भुवाना राम मीणा ने बताया की छः नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं 9 नवंबर को दोपहर 3.00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 
     
                                                                        
                                                                    