G-20 जनभागीदारी के तहत हुआ कार्यक्रम
सुमेरपुर। शनिवार को एच के हाईटेक आईटीआई सिंदरू में G-20 जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत स्किल इन्नोवेशन चैलेंज पर एक्सपर्ट लेक्चर बाय इंडस्ट्रीज स्पीकर्स द्वार लेकचर् दिया गया। नारायण सिंह राजपुरोहित, अमित मेहता,अशोक परमार ने बहुत ही शानदार तरीके से छात्रो को स्किल इनोवेशन चैलेंज के बारे मे समझाया। संस्था के सभी छात्रो ने स्किल के बारे मे अपने विचार व्यक्त किए तथा प्राचार्य ई एम सी नेहरा ने सभी अतिथियो का स्वागत किया व स्किल के महत्व के बारे मे बताया।समारोह के समापन पर सभी अतिथियो को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ई एमसी नेहरा,नारायण सिंह राजपुरोहित, अशोक परमार,अमित मेहता,श्याम सिंह जोधा सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।