5 लाख रुपये की पार्षद निधि बनाने के लिए का प्रस्ताव
फतेहपुर शेखावाटी, (रोशन जमीर)। आज नगरपरिषद की बजट साधारण सभा में वार्ड नं 05 से पार्षद मनोहरी महिचा ने राजस्थान की अन्य नगरनिगम/नगरपरिषद की तर्ज पर 10 लाख रुपये की राशि पार्षद निधि क्षेत्र विकास के लिए प्रस्ताव रखा जिसमें पक्ष और विपक्ष के पार्षदो ने सहमति प्रदान की जिस पर सभापति ने 5 लाख रुपये की प्रत्येक वार्ड पार्षद को पार्षद निधि बनाने की घोषणा की । पार्षद मनोहारी महिचा ने बताया की पार्षद निधि क्षेत्र विकास योजना बनने से सभी पार्षद अपने क्षेत्र के छोटे कार्य स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव, बस्तियों में पानी की योजनाओ के लिए तथा नई नालियों के लिए व सड़कों की मरमत आदि के लिए अपनी निधि से अनुशंषा कर कार्य करवा सकेंगे । बजट बैठक में प्रस्ताव पास होने पर सभी का आभार व्यक्त किया ।