 
                        
        छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा अजमेर यूनिवर्सिटी में किया विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
डीडवाना . छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल ने एमडीएसयू यूनिवर्सिटी अजमेर में छात्र नेता मुकेश खीचड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।जिसमे रमेश महला सतपाल नोजल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मांग की गई है कि बीए बीएसी के जारी हुवे खराब परिणाम को पूर्ण जारि करने की मांग की गई जिसमे आश्वासन दिया गया कि बीएसी के विधार्थियो की गणित की कॉपियां 10 दिन में पुन जांच की जाएगी  सभी विद्यार्थी रिवोल्यूशन का फॉर्म भर दे सुधार किया जाएगा।वही बीए फाइनल का जिनका रिजल्ट रोका गया उनका कॉलेज प्रशासन  विधार्थियो के वापस फॉर्म लेके अजमेर से परिणाम जारी कराएंगे। इस मौके पर राजू थालोड़, अजयपाल भाकर,सुरेश पचार,दिनेश खीचड़,लोकेंद्र चोयल,सहीराम सांगवा,सूर्यप्रकाश पावडिया,सुनील लोमरोड,मुकेश बिजारनिया,सचिन,अंकित थालोड़,राजू काजला मनोज आदि उपस्थित रहे ।
     
                                                                        
                                                                    