
अंबेडकर शोभायात्रा के लिए जनसंपर्क शुरू
धौलपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा निकालने के लिए आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने धौलपुर शहर के मोहल्ला किरी, सुंदर कॉलोनी, जगजीवन नगर में घर-घर जाकर संपर्क किया। ज्ञात रहे कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे प्रभात फेरी एवं भीमरथ निकाला जाएगा। 20 अप्रैल 2024 को भव्य शोभा यात्रा स्थान अम्बेडकर पार्क सागरपारा साय 4:00 बजे से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी की बगीची, टाउन चौकी, फूटा दरवाजा, फद्धी का चौराहा, हॉस्पिटल, हरदेव नगर, जगन टॉकीज, पुराना डाकखाना, लाल बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, तोप तिराहा, बजरिया, आरएसी लेन होते हुए जिरोली का पुरा अंबेडकर पार्क पर समाप्त होगी।
जनसंपर्क करने वालों में शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह, नौबतलाल केन, सूरजमल, जल सिंह, बंटी पवरिया, प्रेम सिंह भास्कर, विनोद जायसवाल, रामवीर सिंह, दामोदर प्रसाद, रामजीलाल, रमेश चंद्र धौर्य, मोतीलाल आदि शामिल थे। यह जानकारी बंटी मिस्त्री
ने दी।