 
                        
        अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी,मचा हड़कम्प
सूरतगढ़. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पूरे जिले में पुलिस द्वारा अलसुबह अभियान चलाया गया जिसमें अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई इसी के तहत सूरतगढ़ के डीएसपी किशन सिंह के निर्देशन में सिटी व सदर थाना क्षेत्र में गठित पुलिस की टीमों ने शनिवार सुबह करीब पांच से सात बजे तक अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी कर 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कम्प मच गया। सिटी पुलिस ने 5 टीमों का गठन कर चार अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं सदर पुलिस ने 5 टीमें गठित कर 26 जगहों पर अलग-अलग गांवों में दबिश दी। वहां से कुल 15 लोगों को पकड़ा गया। जिनमें एक वारंटी भी गिरफ्तार किया गया। सदर पुलिस ने 12 लोगों को 151 सीआरपीसी, 3 लोगों को 110 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। सिटी पुलिस ने 5 लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दबिश की कार्यवाही को लेकर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश में यह कार्रवाई दूसरी बार की गई है।
 
                                                                        
                                                                    