Dark Mode
राजस्थान कंडक्टर परीक्षा का रिजल्ट हुआ रिलीज, स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड गाइड

राजस्थान कंडक्टर परीक्षा का रिजल्ट हुआ रिलीज, स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड गाइड

नई दिल्ली। राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) की ओर से कंडक्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार आरएसएसबी कंडक्टर की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। वे अब आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। रिजल्ट पीडीएप फॉरक्मेट में जारी किया गया है।


ऐसे डाउनलोड करें कंडक्टर परीक्षा का रिजल्ट
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने कंडक्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद 'RSSB Conductor Result 2026' लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।


इस दिन हुई थी परीक्षा
आरएसएसबी की ओर से राजस्थान कंडक्टर की परीक्षा राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 06 नवंबर, 2025 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया था। यह परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कंडक्टर के कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 454 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 46 पद आरक्षित किए गए हैं। आरएसएसबी की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। उम्मीदवार रिजल्ट में अपने नाम के साथ-साथ अपने अभिभावक का नाम, कैटेगरी, रोल नबंर और परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों की जानकारी देख सकते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!