
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएड भाग-1 और 2 का परिणाम
नई दिल्ली। राजस्थान विश्वविद्यालय (Uniraj) की ओर से बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमबीए, पीजीडीसीए समेत स्नातक के विभिन्न कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इन परीक्षा में उपस्थित हुए थे और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीगदवारों को राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर विजिट करना होगा। विभिन्न कोर्स का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से यह परीक्षा राजस्थान राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। राजस्थान बीएड भाग-1 की परीक्षा 02 जुलाई से 11 जुलाई के बीच और बीएड भाग-2 की परीक्षा 04 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित कराई गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर बीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमबीए, पीजीडीसीए समेत स्नातक कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।