Dark Mode
राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब होगा जारी? जानें संभावित तारीख

राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब होगा जारी? जानें संभावित तारीख

नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 6 से लेकर 8 अगस्त 2025 तक करवाया गया था। अब एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो एग्जाम होने के 1 महीने के अंदर रिजल्ट घोषित किया गया था। ऐसे उम्मीद है कि आरबीएसई RBSE Supplementary Result 2025 इसी सप्ताह में जारी किया जायेगा। ऑफिशियल डेट जल्द ही बोर्ड की ओर से घोषित की जाएगी।


नतीजे घोषित होने पर ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
आरबीएसई की ओर से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किये जायेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से रोल नंबर दर्ज करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ओरिजिनल संशोधित मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकेंगे।


रिजल्ट केवल 4 स्टेप्स में किया जा सकेगा चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा जो निम्नलिखित हैं-
स्टेप्स 1: राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको Suppl. Examination Results - 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद आपको जिस भी कक्षा (10th या 12th) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।


पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
छात्रों ने जिस भी विषय के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया है उसमें पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अगर छात्र मुख्य परीक्षा के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हो जाते हैं तो उन्हें दोबारा से उसी कक्षा में पढ़ना पड़ेगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!