रक्तवीरों को मोमेंटो और फलाहार देकर किया सम्मान
बहरोड़। हर समय रक्त के प्रति जागरूक रहने वाले रक्त वीर टीम राकेश जयपाल के 20 रक्तवीरों ने विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान किया था। सभी रक्तवीरों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र सिंह राघव ने बताया कि रक्त स्वयं वीर राकेश जयपाल ने 64 वीं बार रक्तदान कर विश्व रक्तदान दिवस की थीम गिव ब्लड सेव लाइफ का अनोखा उदाहरण पेश किया। शिविर के मुख्य अतिथि सदर थाना पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने राकेश जयपाल को माला पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आमजन को संदेश दिया रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी हरपाल सिंह यादव ने सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया तथा बताया कि अनेक संस्थाएं लगातार काम कर रही हैं। जिसमें से रक्तदान सर्वश्रेष्ठ कार्य है। संयोजक योगेंद्र सिंह ने सभी रक्त दाताओं को मोमेंटो व फलाहार देकर सभी रक्त वीरों की सराहना की रक्तदान करने वाले अजीत सिंह ने 26 वीं बार रक्तदान किया। उदेश कुमार स्वामी, प्रवीण कुमार प्रदीप कुमार, जयप्रकाश यादव, प्रवीण कुमार, प्रदुमन यादव, दीपक कुमार आदि सभी रक्त वीरों को मोमेंटो व फलाहार देकर संयोजक ने हौसला बढ़ाया।