
विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत हुआ रैली का आयोजन
भीलवाड़ा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 09-15 मार्च 2025 को विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “ग्लूकोमा मुक्त विश्व के लिए एकजुट होना“ है। इसी के तहत जिले में बुधवार 12 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे महात्मा गांधी अस्पताल के मैन पोर्च से एक जनजागरुकता रैली का आयोजन किया किया गया। रैली को सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, चिकित्सा अधीक्षक एमजी हॉस्पिटल डॉ अरुण गौड़ एवं आचार्य एवं विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग डॉ रजनी गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी पी गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत अंधापन एवं दृष्टिहानि को दूर करने, नेत्र सुरक्षा सेवा प्रदान करने के लिए वैश्विक ध्यान केद्रित करने, आम जन के बीच जनजागरूकता बढ़ाने हेतु प्रतिवर्ष मार्च माह के द्वितीय सप्ताह को विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जाता है। जनजागरुकता रैली भीमगंज पुलिस थाना,बड़ा मंदिर, आमलियों की बाड़ी, माणिक्य नगर होते हुए जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा पर समाप्त हुई।
इस दौरान नेत्र रोग विभाग महात्मा गांधी चिकित्सालय डॉ नेहा शर्मा,दो अनिरुद्ध सिंह, डॉ शालीन, डॉ रोमिल, डॉ दीपक, डॉ अनुजा, डॉ निकिता,दिनेश तिवारी, सीएमएचओ कार्यालय से चंद्र देव आर्य,जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र से योगेश शर्मा, भोजाराम कुमावत, ओम प्रकाश विश्नोई,, मीनू यादव,एवं ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र से अरुण पुरोहित उपस्थित रहे।