
धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव,निकाली शोभायात्रा
बामनवास. सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास पर आज रामजन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके तहत मुख्यालय के पिपलाई एवं बामनवास में शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व समाज के नेतृत्व में शोभायात्रा का आयोजन रखा गया। मुख्यालय के पिपलाई के बस स्टैंड स्थित शिवालय से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया।शोभा यात्रा पिपलाई में मेन बाजार होते हुए,माली मोहल्ले होते हुए वापस शिवालय पहुंची जहां पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष विजय खेड़ली द्वारा बताया गया रामनवमी के उपलक्ष में शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली जा रही है। पिपलाई में शोभायात्रा का शिवालय बस स्टैंड पर समापन कर बामनवास में होने वाली शोभायात्रा में शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाया। मुख्यालय बामनवास में सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का बामनवास के बड़ा थोक होते हुए,पंचायत समिति रोड के रास्ते वापस पाताली हनुमान मंदिर पहुंची।जहां पर यात्रा का समापन किया गया।यात्रा बड़े धूमधाम के साथ डीजे के साथ निकाली गई। जिसमें गांव की माता बहनों ने भी शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रामनवमी शोभायात्रा मुख्यालय परिक्षेत्र में जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की गई। इस अवसर पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं एवम् कार्यकर्ताओं सहीत सैंकड़ों श्रृद्धालुओं ने सत्यनारायण मन्दिर में पंहुच कर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त कर सजीव झांकियो का भी आनंद लिया। भारत विकास परिषद के जगदीश शर्मा ने बताया की शोभा यात्रा में जगह जगह इत्र-पुष्प वर्षा की गई। साथ ही शोभा यात्रा के समापन पर बधाई गान के रूप में भजन कीर्तन एवम् आरती की गई। शोभा यात्रा में उपस्थित श्रद्धालुओं को जगह- जगह स्वागत में जल पान की व्यवस्था भी की गई। रामनवमी शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। जिसमे बामनवास तहसीलदार ब्रजेश सेहरा,CO तेज कुमार पाठक,बामनवास एसएचओ मनीष शर्मा, एसएचओ बोंली कुसुमलता मीना अपने जाप्ते के साथ तैनात रहे।