मीणा समाज का सामाजिक समारोह कार्यक्रम आयोजित राणावत ने की शिरकत
देसूरी। बाली विधानसभा क्षेत्र के समस्त गावो के मीणा समाज का आज दादा वाड़ी में सामाजिक समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सरपंच शेखर मीणा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मीणा समाज की अपनी एक अलग पहचान है।उन्होंने कहा कि मीणा समाज की कई प्रतिभाए शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहकर समाज का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर बाली विधायक व भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी मीणा समाज के सामाजिक समारोह में शिरकत की।इस दौरान समाज के लोगो द्वारा राणावत का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।सामाजिक समारोह कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगो द्वारा राणावत को समर्थन दिया गया।इस अवसर पर भारी तादाद में मीणा समाज के महिलाओ समेत पुरुष युवा मौजूद रहे।