व्हाट्सएप कॉल कर मांगी दो करोड़ की फिरौती
सूरतगढ़. तेल व्यापारी के पास डेढ़ माह बाद फिर दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए व्टास्अप कॉल आने से हड़कंप मच गया। शहर के व्यापारियों सहित गणमान्य लोगों ने रोष जताते हुए पुलिस उपाधीक्षक किशन बिजारणियां व थानाधिकारी कृष्ण कुमार से मिलकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर के गणमान्य लोगों ने अग्रसेन भवन में बैठक कर पुलिस कार्रवाई के प्रति रोष जताया। कहा गया कि छोटे से शहर में इस तरह दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए जान से मारने की धमकी देना काफी गंभीर है। इस तरह तो किसी भी फिरौती मांगी जा सकती है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपाधीक्षक किशन सिंह बिजारणिया व सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को ज्ञापन देकर बताया कि शहर के व्यापारी चिरंजीलाल गर्ग के पुत्र रुपेश गर्ग को 12 अप्रैल को रात्रि 11:51 पर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की धमकी देने पर सिटी थाना में मुकदमा दर्ज करवाने पर सुरक्षा गार्ड दिया गया। इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होने पर रविवार रात्रि को 10:45 पर फिर रुपेश गर्ग से फिरौती की मांग की गई। फोन करने वाले ने हिंदी में बात करते हुए कहा कि लॉरेंस भाई का तेरे लिए मैसेज आया हैं कि दो करोड़ रुपए सेवा चाहिए। वरना अपना ध्यान रखना।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डेढ़ माह से पूरा परिवार दशहत में है। इसलिए गर्ग परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। कहा गया कि इस तरह की घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल बन रहा है और अपराधियों का हौंसले बढ़ रहे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक किशन सिंह बिजारणिया ने कहा कि विदेशी कॉल आई है। जिसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही में लगी हुई है। शीघ्र ही फिरौती मांगने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी, दर्शन भगत परनामी, ललित सिडाना, विजय गोयल, खुदरा किरयाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार गाबा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष हनुमान गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केएल बंसल, वयोवृद्ध नेता भवानी शंकर भोजक, माकपा नेता मदन ओझा, महावीर भोजक, श्री श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष सोनू बवेजा, सुरेश धानुका, महेंद्र धानुका, ओमप्रकाश बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।