
NEWS@JAIPUR : युवती से रेप
दोस्त की मौजदूगी में मंदिर में की शादी
मिलने के बहाने होटलों में बुलाकर किया दुष्कर्म
जयपुर. जयपुर में बॉयफ्रेंड के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। मंदिर में शादी रचाकर आरोपी बॉयफ्रेंड उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। होटलों में मिलने बुलाकर उसके साथ दरिंदगी करता। जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ने दिया। वैशाली नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO शिवनारायण कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 27 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात भरतपुर निवासी रोहित से दिल्ली में हुई थी। जान-पहचान होने पर दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। दोस्त कर आरोपी उसे दिल्ली बुलाने लगा। मिलने जाने पर दिल्ली के एक होटल में नशा करवाकर उसके साथ रेप किया। प्यार की बातों में फांसकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
20 नवम्बर 2022 को दिल्ली के तिलक नगर स्थित मंदिर में दोस्त की मौजूदगी में शादी कर ली। मथुरा में उसे रखकर कई बार होटल में बुलाकर रेप किया। दिल्ली में जॉब के लिए बोलकर बिना पता बताए चला गया। ढूंढते हुए दिल्ली पहुंचने पर जयपुर में होने का पता चला। जयपुर आने पर खातीपुरा में उसे अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया। जानवर जैसा दुर्व्यवहार बर्ताव करने के साथ ही मारने के लिए गर्दन पर चाकू लगाया। बेल्ट से पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़कर फरार हो गया।