 
                        
        तेजी से बदल रहा मौसम,गर्मी के मौसम से जूझते नजऱ आये
सीकर। अंचल में तापमान का असर बढऩे लगावहीं अब गर्मी के कारण काफी परेशानी बढऩे लगी है। लोग सर्दी के बाद अब गर्मी के मौसम से जूझते नजऱ आ रहे हैं। घरों में पंखे और एसी की लोगों को जरूरत महसूस होने लगी है। हर दिन के साथ मौसम में तपिश बढ़ती जा रही है। धूप से बचने के लिए अब बाजार में लोग छाता लेकर निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पारा अभी लगातार बढ़ेगा। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से सर्दी में लोगों की कपकपी छूटी थी तो अब वहीं गर्मी से पसीने छूटेंगे। क्योंकि मार्च महीने में ही गर्मी का असर तेज होने लगा है। सीकर सम्भाग में सीकर,चुरू,झुंझुंनू जैसे इलाकों में गर्मी का असर ज्यादा देखा जा रहा है।
 
                                                                        
                                                                    