Dark Mode
शाही ठाठ बाट से किया राठौड़ का अभिनंदन

शाही ठाठ बाट से किया राठौड़ का अभिनंदन

 

 ग्रामीणों ने जताया शुकराना 

 
अजमेर!  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान बजट 2023 24  में नांद गांव में महाविद्यालय खोलने की घोषणा पर नांद वासियों ने राजस्थान  पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड का पैतृक गांव मे शाही ठाठ  से अभिनंदन किया! 
 
 निगम अध्यक्ष राठौड़ का नांद ग्राम में महाविद्यालय खोलने की घोषणा एवं 1 साल के कार्यकाल के बाद पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया !
ग्राम वासियों ने ढोल धमाके नगाडें ताशें बैंड बाजे के साथ राठौड़ को माला एवं साफा पहनाकर  एवं घोड़ी पर बैठा कर गर्मजोशी से स्वागत किया! एवं नांद ग्राम में महाविद्यालय खोलने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं निगम अध्यक्ष राठौड़ का शुकराना अदा किया !
 
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल नौरत गुर्जर  अजय कृष्ण तेन्गौर  हेमंत जोधा सम्राट ऊटडा घनश्याम सिंह कड़ेल महेन्द्र सिह मंझेवला जगपाल सिह नाहर सिह मागीलाल समन्दर सिह ओम प्रकाश पंवार मानसिह रावत लाली दैवी गोपाल तिलोनिया तारा चंद गहलोत ओमप्रकाश डोलिया सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे!

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!