Dark Mode
संत में कायाकल्प कार्यक्रम आयोजित

संत में कायाकल्प कार्यक्रम आयोजित

 
सुमेरपुर।  कायाकल्प कार्यक्रम में राजकीय सरोजदेवी पुरुषोत्तम दास हेल्थ वैलनेस सेंटर बसंत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।उपखंड क्षेत्र सुमेरपुर के बसंत गांव में संचालित हेल्थ वैलनेस सेंटर
नाम रोशन किया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोविंद सिंह चुंडावत ने बताया कि पावा सेक्टर का राजकीय सरोज देवी पुरुषोत्तम दास हेल्थ वैलनेस सेंटर बसंत कायाकल्प कार्यक्रम आयोजित किया जोकि राज्य सरकार का महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण मापदंड अभियान है। ऐसे महत्त्वपूर्ण मापदंडों पर खरा उतरते  सभी मापदंडों को पूरा करते हुए पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं और सभी के लिए गौरव का विषय है हेल्थ वैलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रोहित कुमार एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका रेखा कुमारी एव आशा का कार्य सराहनीय बताया।
क्षेत्र के अन्य हेल्थ वैलनेस सेंटर को भी बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु प्रेरित करेंगे जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ मिलता रहे । 
ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार गिरी ने बताया कि बसंत उप स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प अभियान जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य सरकार द्वारा एक लाख का पारितोषिक पुरस्कार दिया जाएगा,जोकि 75 प्रतिशत  हॉस्पिटल विकास में खर्च किया जाएगा एवं 25 प्रतिशत स्थानीय कार्मिक को पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
 
 
गांव के वरिष्ठ भामाशाह एवं श्रीमती सरोज देवी पुरुषोत्तम दास चैरिटेबल ट्रस्ट प्रमुख ट्रस्टी घनश्याम पुरोहित ने बताया कि आज हमारे गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमे सभी ग्रामीण चिकित्सा विभाग कार्मिकों को आभार जताया।उन्होंने कंहा की  लोगों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित करते हुए पूरे  बेहतर प्रसव पूर्व सुविधा के साथ प्रसव सुविधा  PNC सर्विसेज के साथ रूटीन टीकाकरण एव परिवार नियोजन,साथ नॉन कम्युनिकेबल डिजीज प्रबंधन को देख सभी नागरिकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखकर हमे राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पहुचा रहे है।इस अवसर पर कार्यक्रम चिकित्सा विभाग पावा डॉक्टर परमवीर सिंह,वरिष्ट नर्सिंग अधिकारी दामोदर प्रसाद,नर्सिंग अधिकारी रतन सिंह,दिलीप सिंह राजपुरोहित,भरत कुमार,चुन्नीलाल अशोक सिंह,मगन भाई राजपुरोहित,मुकेश राजपुरोहित, देवी सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!