Dark Mode
एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर के बैनर  का विमोचन किया

एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर के बैनर  का विमोचन किया

 
 फलोदी .  उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन निवासी आयकर विभाग के सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर के आर मेघवाल के पिताजी स्वर्गीय किशनाराम कटारिया की स्मृति में बाबा रामदेव कृषि फार्म नागौर रोड़ खीचन में 17 मार्च शुक्रवार को आयोजित होने वाले एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर के बैनर एवं पेंपलेट का विमोचन शनिवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर अशोक गोदारा नोखड़ा एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
 
    इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये आईआरएस अशोक गोदारा ने कहा कि केआर मेघवाल एवं कटारिया परिवार अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वाहन के लिये इस क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखता है। सामाजिक सुधार के निर्णयों को भी लागू करने में कटारिया परिवार की सदैव अहम भूमिका रहती है। आपने वरिष्ठ समाज सेवी स्वर्गीय किशनाराम कटारिया की स्मृति में होने वाले नेत्र जांच शिविर की सराहना करते हुये इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!