Dark Mode
महंगाई से राहत देने का संकल्प हो रहा साकार - रुघनाथ सिंह परमार

महंगाई से राहत देने का संकल्प हो रहा साकार - रुघनाथ सिंह परमार

महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों से किया संवाद, सौंपे गारंटी कार्ड


झालावाड़. पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत दाता में आयोजित महंगाई राहत कैंप के समापन के अवसर पर रुघनाथ सिंह परमार महंगाई राहत कैंप जिला प्रभारी ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत देने का संकल्प साकार हो रहा है। इन शिविरों से कई परिवारों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा चुका है। सभी पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ देने तक यह शिविर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क देने जैसी योजनाओं को राज्य में लागू किया गया है। इनसे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी। कैंप में विकास अधिकारी संजय प्रतिहार, जिला महासचिव मान सिंह चौहान ब्लॉक प्रवक्ता दिनेश राठौर जिला सचिव सेवादल जान मोहम्मद ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फरीद अहमद मंसूरी आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष कृपाल सिंह सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह खेड़ी सहित सैकड़ों की तादाद में ग्राम वासी उपस्थित रहे। महंगाई राहत कैंप जिला प्रभारी रुघनाथ सिंह परमार द्वारा महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। लाभार्थियों ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों से उन्हें संबल मिल रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!