बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर. मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के संबंध में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन के संबंध में भूमि आंवटन संबंधी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को विभाग संबंधी की गई घोषणाओं के अनुरूप भूमि आंवटन हेतु कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को भूमि आंवटन में आ रही समस्याओं एवं उसके निस्तारण के लिए समस्त विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय अधिकारियों को शामिल कर बजट घोषणाओं के संदर्भ में भूमि आवंटन की प्रक्रिया में गति लाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमों के तहत भूमि का चयन करें ताकि भूमि आवंटन त्वरित गति से हो पाए।
जिलों में नए भवनों, हॉस्टल, कन्या छात्रावास, महाविद्यालयों, खेल मैदानों, औद्योगिक क्षेत्र, आईटीआई कॉलेज, पुलिस चौकी, 132 केवी जीएसएस, अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केन्द्र, कृषि मण्डी, ग्राम सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप तहसील कार्यालय सहित अन्य सभी बजट घोषणाओं के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर उनके छात्रावासों के लिए भूमि का चयन महाविद्यालयों के करीब ही किया जाए।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को बजट घोषाणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के संबंध स्वयं मौके पर जाकर भूमि का चिह्नीकरण करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिन अधिकारियों द्वारा बजट घोषणाओं से संबंधित अलोटमेन्ट प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किए है ऐसे अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांश शर्मा, एसडीएम कपिल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, उप निदेशक उद्यान चन्द्र प्रकाश बड़ाया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।