विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
कोटा। साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन वीरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्देश दिए कि टाइमलाइन के अनुसार योजनाओं में प्रगति लाई जाए। साथ ही बजट घोषणाओं की भी प्रगति जांची। एडीएम ने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में कोई ढिलाई नहीं रहे और योजनाएं निर्धारित समय पर पूर्ण हों। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नियमित रूप से प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने घूमर महोत्सव के पंजीकरणों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि विद्यालय, महाविद्यालय और संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकरण किए जाएं। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल,सीईओ जिला परिषद कमल कुमार मीणा, नगर निगम आयुक्त अशोक त्यागी, ओम प्रकाश मेहरा एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।