Dark Mode

25 को होने वाला विजय संकल्प महाधिवेशन व जन आक्रोश सभा स्थगित

25 दिसंबर को होने वाला विजय संकल्प महाधिवेशन व जन आक्रोश सभा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। यह बात पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। गुंजल ने कहा कि प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जी ने चाइना में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए सभी जन आक्रोश यात्राएं स्थगित करने के निर्देश दिये जिसके चलते हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि पार्टी के इस निर्णय को मानना हम सबका दायित्व है ऐसे में कार्यक्रम स्थगित करना उचित होगा। वसुंधरा जी ने कहा कि पार्टी ने अपनी सभी जन आक्रोश यात्राये निरस्त कर दी हैं तो हमें भी यह कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान गुंजल ने कहा कि हालांकि शाम को प्रदेश अध्यक्ष जी का बयान आ गया था कि जन आक्रोश यात्राएं यथावत जारी रहेगी। परंतु इतने बड़े कार्यक्रम को स्थगित करना व पुनः आयोजित करना संभव नहीं होता यदि कार्यक्रम से ठीक पहले कोई एडवाइजरी आ जाए तो इतने बड़े कार्यक्रम को स्थगित करना संभव नहीं होता इस प्रकार की व्यापक तैयारियों को निरस्त करना मुश्किल होता ।कार्यकर्ताओं में कन्फ्यूजन की स्थिति ना रहे व कोई एडवाइजरी आ जाए तो हमारे सामने भी कोई दुविधा की स्थिति ना बने यह मानते हुए व कोरोना के हालात को भागते हुए दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व व वसुंधरा राजे जी से बात कर पुनः कार्यक्रम तय करेंगे। गुंजल ने कहा कि विजय संकल्प महाधिवेशन व जन आक्रोश सभा को लेकर 15 नवंबर से 21 दिसंबर तक चली तैयारियों में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 210 बैठक, दक्षिण विधानसभा की एक बड़ी बैठक, लाडपुरा और रामगंजमंडी में एक एक बड़ी बैठक, सांगोद, दीगोद, सुल्तानपुर व पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में एक एक बड़ी बैठक कर इस विजय संकल्प महाधिवेशन के साथ होने वाली जनाक्रोश सभा की भी तैयारियों को विशाल रूप देने का कार्यक्रम बन गया था। कार्यकर्ताओं ने कोटा उत्तर, दक्षिण व लाडपुरा विधानसभा में 711 बड़ी बसें व 111 छोटी बसें यानी 822 बसों की व्यवस्था अपने स्तर पर की थी। साथ ही हजारों की संख्या में चोपहिया वाहनों से कार्यकर्ता के आने की तैयारी थी। कल प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जी के निर्देश कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जन आक्रोश यात्राएं रोक दी हैं। तब वसुंधरा जी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का निर्देश है और इस प्रकार की योजना है तो हमें भी यह कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए । वार्ता के दौरान गुंजल ने कहा कि स्थगित का मतलब कैंसिल नहीं है हम दस बीस दिन में कोरोना की स्थिति को भाप कर व केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से वार्ता कर कार्यक्रम की नई तारीख का ऐलान करेंगे और फिर एक भव्य कार्यक्रम करेंगे।  यह अपने आप में एक ऐतिहासिक सभा होने जा रही थी परंतु कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया है सभी से चर्चा कर जल्द ही नई तारीख का ऐलान करेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!