Dark Mode
बहरोड़ बचाओ जनजागृति यात्रा गंडाला से शुरू होकर बहरोड़ पहुंची

बहरोड़ बचाओ जनजागृति यात्रा गंडाला से शुरू होकर बहरोड़ पहुंची

बहरोड़। भाजपा राजस्थान महिला मोर्चा प्रदेश सह संयोजक डॉ. शानू यादव के नेतृत्व में चल रही चार दिवसीय बहरोड़ बचाओ जनजागृति यात्रा मंगलवार को तीसरे दिन गण्डाला में शहीद सूबेसिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ हुई। गण्डाला के मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूलमाला, शॉल, चुनरी व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत सम्मान किया। वहीं चांदीचाना, बीघाना, भीटेडा, मिलकपुर, ग्रीन चौक तथा मांचल में डॉ शानू यादव का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बहरोड़ स्टेडियम के सामने यात्रा का समापन किया। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डॉ शानू यादव ने संबोधित करते हुए कहा की बहरोड़ में आज भ्रष्टाचार, भय और आतंक का माहौल बना हुआ है, युवाओं को नशे का आदी बना कर अपराध की दुनिया में धकेला जा रहा है, निर्दाेष युवाओं पर जूठे मुकदमे दर्ज करवा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा बहरोड़ में नफरत व तानाशाही की राजनीति की जा रही है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और विकास योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी तथा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बना कर केंद्र में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूत बनाना है। 

 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!