ट्रेलर मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे , स्कूल संचालक की दर्दनाक मौत
सीसवाली - बारां , सीसवाली अंता मार्ग पर काशीपुरा के पास ट्रेलर मोटरसाइकिल मे भिड़ंत होने जाने पर शिवशक्ति विद्या पीठ संचालक जगदीश सुमन की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत सूत्रों के अनुसार मामला इस प्रकार से हे कि जगदीश चौहान (सुमन )अपने परिचित के मांगलिक कार्यक्रम से वापस मोटरसाइकिल से सीसवाली लोट रहे थे जिनका रविवार रात 7,30 बजे थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव के पास ट्रेलर से आमने सामने भिड़ंत हो जाने से जगदीश सुमन 51 वर्ष का सिर पूरी तरह से क्षक्तविक्षक्त हो गया है जिस कारण घटना स्थल पर मृत्यु हो गई ! ट्रेलर चालक घटना स्थल पर से फर्रार हो गया कुछ दिन पहले मृतक के जवान बेटे की मृत्यु हुई थी । सूचना पर थानाधिकारी योगेश शर्मा घटना स्थल पहुंचे जहा से शव एंबुलेंस द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीसवाली मौर्चरी मे रखवाया गया है ! सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया बाद गमगीन माहोल महाकाल मुक्ति धाम कालुपुरा मे अंतिम संस्कार हुआ जहा हर एक व्यक्ति की आँखे नम थी एव परिवार जनों के रो रो बुरा हाल था ! शौक मे कस्बे की गैर सरकारी शिक्षण संस्थाऔ मे अवकाश रहा !