Dark Mode
मानसून को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ कि बैठक

मानसून को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ कि बैठक

 
 
बीदासर। मानसून को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखंड कार्यालय में एसडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक व आपदा प्रबंधन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा जारी निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने जल भराव क्षेत्रों का चिन्हीकरण, जोखिम क्षेत्रों पर चेतावनी बोर्ड को लगाने, गहरे खडड़ों को भरवाने, जल निकासी हेतु पर्याप्त पम्प सेट, मिट्टी के कटों की व्यवस्था, मृत पशुओं, कचरा आदि को हटाने एवं सुरक्षात्मक स्वास्थ्य उपाय, राहत शिविरों के लिए आश्रय स्थलों का चिन्हिकरण, नालों की साफ सफाई, पुराने जर्जर सरकारी व गैर सरकारी भवनों की जांच, गैनाणीयों की क्षमता की जांच, सड़को की मरम्मत, पेयजल की सूचारु व्यवस्था, पेयजल स्रोतों के क्लोरीफिकेशन की व्यवस्था, खुले बोरवेल तथा अनुपयोगी कुओं को ढक्कने, विद्युत व्यवस्था सुचारु रखने, विधुत ट्रासंफार्मर की समुचित व्यवस्था, ढ़ीले तारों को कसने, विद्युत तारों को स्पर्श कर रही पेड़ो की टहनियों को हटाने, पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के इलाज हेतु पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था, मृत पशुओं के सुरक्षित निस्तारण करने हेतु स्थान का चिन्हिकरण, बाढ की स्थिति के उपरान्त फैलने वाली बीमारियों के ईलाज हेतु जीवन रक्षक दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था, मोबाईल चिकित्सा दलों का गठन, रेस्पोन्स टीम का गठन, तैराक व गोताखोरों की उपलब्धता, पर्याप्त जीवन रक्षक यंत्रों की व्यवस्था, उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सामग्री की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित विभाग को सम्पूर्ण व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र छींपा, थानाधिकारी जगदीश सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास, सहायक विकास अधिकारी दुलाराम भामू, सानिवि के आसाराम, समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र स्वामी, पालिका जेईएन मुकेश कुमार स्वामी, जलदाय विभाग की जेईएन विनोद कुमारी पिलानियां, विधुत विभाग के जेईएन मनीष कुमार सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!