एसडीएम का निरीक्षण खनिज विभाग में फोरमेन मिले नदारद
बिजोलिया : उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने गुरुवार को कस्बे के खनिज विभाग एवं कृषि उपज मंडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खनिज विभाग में फोरमैन अनुपस्थित पाए गए । उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने बताया कि गुरुवार सुबह खनिज विभाग का निरिक्षण किया गया , जहां खनिज कार्यदर्शक द्वितीय गंगाधर मीणा , खनि कार्यदेशक रत्नेश मीणा अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं ऑनलाइन सर्विस के अंतर्गत खनिज विभाग की सेवाओं का विभाग में सुलभ दृश्य स्थान पर अंकित करवाने, दस्तावेजों को सुव्यवस्थित करने एवं प्रत्येक कमरे के बाहर कार्मिकों का नाम , मोबाइल नंबर , मय कार्य का अंकन समुचित साफ-सफाई आदि करवाने के निर्देश दिए गए । इसके बाद कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया गया , जिसमें स्टॉक रजिस्टर का समुचित साँधरण करने , रेस्ट रूम स्टॉक रूम की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने किसानों एवं व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी एवं मंडी सचिव को समस्याओं के निवारण के लिए निर्देश दिए।