 
                        
        डाक कावड़ लेने के लिए दूसरा दल हरिद्वार रवाना
वैर  .  द्वितीय शिव डाक कावड़ यात्रा वैर से हरिद्वार के लिए रवाना हुई जिसमे 31 शिवभक्त डाक कावड़ यात्रा  में शामिल हुये ।
द्वितीय डाक कावड़ यात्रा के शिवभक्तों ने बालाद्वारी हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की।उसके बाद लघु काशी कस्बा वैर की परिक्रमा लगाई ।उसके बाद सभी शिवभक्त हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। 31 सदस्यीय शिवभक्तों द्वारा  20 जुलाई को डाक कांवड़ वैर लाई जायेगी।जिससे शिव मंदिर में अभिषेक किया जाएगा
     
                                                                        
                                                                    