लोकसभा आम चुनाव 2024 के माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न
दौसा - दौसा के पंडितनवलकिशोर शर्मा पीजी कॉलेज में लोकसभा आम चुनाव 2024 के माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में 286 माइक्रो आब्जर्वर ने भाग लिया। जिसमें से 97 माइक्रो आब्जर्वर होम वोटिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। बाकी बचे 189 माइक्रो आब्जर्वर को 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम वीवी पेट से जुड़े सभी क्रियाकलापों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है।ये माइक्रो आब्जर्वर केंद्र सरकार के संस्थान और उपक्रमों से लगाए गए हैं यह माइक्रो आब्जर्वर उसी की पूरी जानकारी पर्यवेक्षक को रिपोर्ट प्रदान करेंगे। पूरे प्रशिक्षण की वीडियोग्राफी कराई गई है।सभी कक्षा में दो-दो मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं जो माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित कर रहे हैं। माइक्रो ऑब्जवर्स को चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम संचालन प्रक्रिया, मतदान अधिकारियों के कार्यदायित्व एवं होम वोटिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर एडीएम लालसोट प्रशिक्षण प्रभारी मनमोहन मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, सहायक प्रभारी रंग लाल मीणा, राजीव शर्मा तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पवन कटारिया, पीयूष शर्मा, राजेश मीणा तथा अनिल मीणा उपस्थित रहे।