
टिकाऊ जीवनशैली पर दौसा में संगोष्ठी, उपभोक्ता हितों की रक्षा पर जोर
दौसा। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एडीएम रामस्वरूप चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी की थीम 'टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव' रही।
एडीएम चौहान ने पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि टिकाऊ जीवनशैली अपनाकर हम पर्यावरण संतुलन बनाए रख सकते हैं। जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने उपभोक्ता हितों की रक्षा और इस वर्ष की थीम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
समाजसेवियों और विशेषज्ञों ने रखे विचार
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक निदेशक अभियोजन सोमेश्वर प्रसाद गर्ग, कजोड़मल शर्मा, ओपी गुप्ता, कुंजबिहारी शर्मा, नाथूलाल शर्मा, हरिप्रसाद द्विवेदी, हितेन्द्र गुर्जर, रमेश चन्द विजय, सुमन जाखड़ और सुनिता अबरोल सहित कई शिक्षाविद्, समाजसेवी और उपभोक्ता संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण मुक्ति, स्वच्छता, शुद्ध आहार और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया।
प्रवर्तन अधिकारी सूरजबाई मीना ने संगोष्ठी का संचालन किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक आयाम दौसा के उपाध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, किसान नेता रमेश चन्द्र शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा, उचित मूल्य दुकानदारों, पेट्रोल पंप संचालकों, गैस एजेंसी प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों और जिला रसद कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।
संगोष्ठी में उपस्थित सभी विशेषज्ञों और समाजसेवियों ने उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ाने और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने की अपील की।