संगोष्ठी का हुआ आयोजन
धौलपुर। महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्र मनियां में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गुरूवार को संगोष्ठी आयोजित की गई।इस अवसर पर विभाग की महिला पर्यवेक्षक डॉ. निर्मला सिंह ने कहा कि स्तनपान किसी भी शिशु का सम्पूर्ण आहार है। चूंकि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम स्तर पर जन समुदाय को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है।अतः प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का यह दायित्व है अपने गांव में नवजात शिशु की मां को ये समझाए कि बच्चे के जन्म के 6 माह तक सिर्फ स्तनपान ही सम्पूर्ण आहार है।माँ के दूध में बच्चे के विकास की दृष्टि से सभी पोषक अवयव होते हैं।इसके अलावा उन्होंने शिशु के जन्म के समय माँ का पहला दूध ही पिलाने पर जोर दिया क्यों कि इसमें कोलेस्ट्रम शिशु के विकास का आधार तय करता है।अतः बच्चे को प्रथम आहार 6 माह की आयु पश्चात ही देना चाहिए।शिशु को दूध पिलाना न केवल शिशु के लिए बल्कि धात्री माता के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी जरूरी है।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक द्वारा स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बंध में चर्चा की।
इस अवसर पर मनियां,टांडा,बरेठा,दुबाटी,बो