 
                        
        पक्षियों की सेवा बहुत बड़ा पुण्यकर्म है- बीडीओ मौर्य
डग- पक्षियों की सेवा बहुत बड़ा पुण्यकर्म है क्योंकि पक्षी अपनी पीड़ा किसी को नहीं बता सकते और उनकी वेदना को समझना बड़े पुण्य का काम है। यह बात जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) द्वारा जिले में चलाए जा रहे परिण्डे बांधो अभियान में डग पंचायत समिति विकास अधिकारी भानुमोली मौर्य ने कही। मौर्य ने जार के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार अपने कार्य से हटकर प्राणी सेवा का कार्य कर रहे हैं और वो भी  पक्षियों की सेवा जो सराहनीय होने के साथ प्रेरणादायक है।जार झालावाड़ मीडिया प्रभारी संस्कृति जैन ने बताया कि मूक बधिर पक्षियों के लिए गर्मी में प्यास बुझाने के लिए जार प्रदेश उपाध्यक्ष भवँर सिंह कछवाहा की प्रेरणा से यह अभियान जिले में चलाया जा रहा है और अभी तक जिले में विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक परिण्डे बांधे गए हैं। संस्कृति जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत डग कस्बे में  पंचायत समिति परिसर व सरकारी अस्पताल परिसर में परिण्डे बांधे गए ओर आने वाले दिनों में जिले में अन्य गांवों व कस्बों में ओर परिण्डे बांधे जाएंगे। जार के इस अभियान में समाजसेवी कल्याणमल मेघवाल का विशेष सहयोग रहा है। इस अवसर पर जार प्रदेश उपाध्यक्ष भवँर सिंह कछवाहा, जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, महासचिव तूफान सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष मनोज जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार,संगठन सचिव अंशुल भावसार, तहसील अध्यक्ष रोमेश व्यास,गंगधार तहसील अध्यक्ष रमेश मोदी आदि जार पदाधिकारियों के साथ पंचायत समिति सदस्य अजय नागर, कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह, मेलनर्स नरेश मीणा ,चौमहला सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुमोद शर्मा ने किया।
     
                                                                        
                                                                    