शैख आगरिया अंजुमन कमेटी के सदर निर्वाचित
आमेट. आमेट उपखंड के समीपवर्ती ग्राम अगरिया के स्थानीय मुस्लिम समाज एवं अंजुमन कमेटी के सदर के पद पर एडवोकेट मोहम्मद नूर शैख को सर्वसम्मति से सदर निर्वाचित किये गये । बीती रात्रि को मुस्लिम समाज एवं अंजुमन कमेटी की वार्षिक बैठक अंजुमन परिसर में आयोजित की गई । जिससे गत वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा पूर्व कार्यकारणी द्वारा पेश किया गया एवं वर्ष 2024 के लिए मुस्लिम समाज एवं अंजुमन कमेटी के सदर एडवोकेट मोहम्मद नूर शैख,सेकेट्री कल्लू खान,खजांची बाबु खान एवं जीलानी मोहम्मद,युसुफ खान निर्वाचित किये गये । बैठक में फकीर मोहम्मद, उमराव खान, पप्पू खान, अख्तर हुसैन,इनायत खान,शब्बीर खान,सलीम खान,हुसैन खान, कालूखान,पीरू खान अब्दुल गफ्फार,बबलू खान,राजू खान, जाकिर खान,रज्जाक मोहम्मद , सद्दाम खान सहीत कमेटी के सदस्य एवं समाजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पप्पू खान द्वारा किया गया ।