Dark Mode
डिडवाना मे श्रावण झूला तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से

डिडवाना मे श्रावण झूला तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से

लालसोट  । रक्षाबंधन के अवसर पर लालसोट की डिडवाना ग्राम पंचायत में होने वाले श्रावण झूलो का तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार से प्रारंभ होगा। आयोजन को लेकर झूला कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के महासचिव महामंत्री राकेश सामोत्या ने बताया कि इस बार श्रावण झूठों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य किए जाने को लेकर झूला समिति की ओर से भव्य तैयारियां की गई है। उल्लेखनीय की डीडवाना ग्राम में झूला महोत्सव कार्यक्रम लगभग 106 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है। जिसको लेकर ग्रामवासियों सहित आसपास के गांव के लोग इस आयोजन की बाट जोहते रहते हैं। शुरू में यह आयोजन ग्राम में श्री सीताराम जी के मंदिर के सामने आयोजित होता था। वहां पर ग्राम वासियों द्वारा मंडली बनाकर एवं लाइट के अभाव में मशाल जलाकर सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम किए जाते थे। शुरू में ग्राम के 11 बिस्वा एवं 9 बिस्वा में यह कार्यक्रम अलग-अलग जगह पर होता था परंतु अब समय के साथ अब यह आयोजन 9 बिस्वा में होता है। महामंत्री सामोत्या ने बताया कि कार्यक्रम के लिए जगह कम पड़ने पर अब मुख्य बाजार में झंडे वाले बालाजी के स्थान पर किया जाने लगा था। इसके बाद स्थान परिवर्तन कर यह आयोजन झूला चौक पर किया जाने लगा। परंतु वहां पर भी जगह कम पड़ने पर अब यह आयोजन नेहरू शाला विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित होने लगा है। महामंत्री सामोत्या ने बताया कि श्रावण झूलों के कार्यक्रम को लेकर झूला कमेटी की ओर से गायक कलाकारों एवं डांसरों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तीन दिनों तक ग्राम में श्री सीताराम जी मंदिर, झंडे वाले बालाजी मंदिर, राधा कृष्ण जी मंदिर एवं श्री जगदीश महाराज का मंदिर सहित अन्य स्थानीय मंदिरों पर भव्य विद्युत सजावट एवं जीवंत झांकियां का आयोजन भी किया जावेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!