Dark Mode
सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक ने शेयर धारकों को किया लाभांश वितरण

सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक ने शेयर धारकों को किया लाभांश वितरण

सीकर। सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक की 72 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार 22 सितम्बर को बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आमसभा को सम्बोधन करते हुये कलक्टर ने अपगत करवाया कि बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में वित्तीय कार्य परिणाम शानदार प्रस्तुत किये गये वर्ष 2022-23 में बैंक का कुल व्यवसाय रु. 190040-40 लाख के स्तर पर पहुंच गया, वहीं जमाओं का स्तर रु. 101225.73 लाख हो गया, जिसमें बैंक राज्य के 29 सहकारी बैंक को दूसरी सबसे बड़ी बैंक बन गई बैंक के वित्तीय रूप से सुदृढ़ता के कारण नाबार्ड द्वारा गत निरीक्षण में बैंक को ए श्रेणी रेटिंग दी गई है। साथ ही वर्ष 2023-24 के शेष अवधि का विजन प्रस्तुत करते हुये पैक्स कम्प्यूटराईजेशन एवं बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के बिन्दु रखें। बैंक की आमसभा में लगभग जिले के 400 से अधिक अशधारकों को सम्बोधन के माध्यम से श्रीमान् प्रशासक एवं जिला कलक्टर ने बैंक के विभिन्न पैरामीटर्स का विवरण प्रस्तुत करते हुये अवगत करवाया गया कि बैंक ने अपने अशधारकों को 3 प्रतिशत की दर से वर्ष 2022-23 में लाभांश वितरण करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बैंक प्रबन्ध निदेशक श्री योगेश शर्मा के विषयवार विचारणीय विषय यथा वार्षिक संतुलन चित्र लाभ हानि खाता ऑडिट अनुपालना व बजट जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर आमसभा से स्वीकृत करवाते हुये,अंशधारकों से निवेदन किया कि बैंक वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओर बेहतर वित्तीय परिणाम देने का प्रयास करेगा। आमसभा में उपस्थिति विभिन्न समितियों के अध्यक्षगणों ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के विषय रखते हुये बैंक की प्रगति हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये गये। आमसभा में जिले के वरिष्ठ सहकारी विभाग एवं बैंक अधिकारियों  विक्रम सिंह राठौड़ महेन्द्र प्रताप  ज्योति, मोहम्मद इकराम खोखर, मुकेश मिठारवाल, मुकेश श्रीवास्तव, मनोज बांगला एवं सूरजमल आर्य ने भाग लिया। बैठक के अन्त में  प्रशासकने सभी अंशधारकों को धन्यवाद दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!