Dark Mode
सोजत : हिजामा पद्धति के माध्यम से किया निःशुल्क कई बीमारियों का इलाज 

सोजत : हिजामा पद्धति के माध्यम से किया निःशुल्क कई बीमारियों का इलाज 

सोजत। खिदमत-ए-खल्क व मुस्लिम मुसाफिर खाना के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क हिजामा शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में हिजामा पद्धति के माध्यम से कई बीमारियों का इलाज किया गया। जोधपुर से आए डॉक्टर अरबाज़ खान की टीम ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान कीं। हिजामा एक प्राचीन और इस्लामिक उपचार पद्धति है, जिसके तहत रक्तमोक्षण (ब्लड कपिंग) के ज़रिए शरीर से अशुद्ध रक्त को निकालकर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं जैसे सर दर्द, घुटनों का दर्द,ब्लडप्रेशर, लकवा, शुगर,में आदि का इलाज किया जाता है इस कार्यक्रम में 90 लोगों ने हिजामा पद्धति का उपयोग करते हुए इलाज लिया।

कार्यक्रम की सफलता में योगदान- इस सफल आयोजन में खिदमत-ए-खल्क की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें मुर्तजा हसन, वसीम खोखर, आसिफ जॉय, मोहम्मद सालिक, अख्तर, एम. यासीन रॉयल, जाहिद गौरी, फरहान शेख, अनवर आलम, और अमीन गौरी, अमजद जोय शामिल थे। इन सभी के प्रयासों से पाली के निवासियों को निःशुल्क और प्रभावी उपचार का अवसर मिल सका।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!