
सोजत : नरेगा कार्मिक संघ ने सौंपा ज्ञापन
सोजत। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय जिला परिषद पाली को नरेगा कार्मिक संघ पाली द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि सेवा नियम कार्मिक विभाग व वित्त विभाग तथा लोक सेवा आयोग से अनुमोदित हो गए हे लेकिन विधि विभाग द्वारा फाइल को आपत्तियां लगा कर विभाग को भिजवाई गई हे ओर विभाग द्वारा पुन फाइल विधि विभाग को भिजवाई गई लेकिन काफी समय से विधि विभाग में विचाराधीन हे जिसको जल्द ही अनुमोदन कर हमे संविदा रूल्स के बिंदु संख्या 20 के अनुसार नियमित नियुक्ति प्रदान करे । नरेगा कार्मिकों को समय पर मानदेय नहीं किया जा रहा हे जिससे कार्मिकों में काफी रोष हे। नरेगा कार्मिकों का बकाया मानदेय का भुगतान करावे तथा समय पर मानदेय भुगतान दिलाया जाए। तथा सरकार द्वारा योग्यता व पदानुसार जो ग्रेड पे निर्धारित की गई हे उस ग्रेड पे के अनुसार सैलेरी का भुगतान शीघ्र कराया जाए। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम, मदन मीणा, अमित त्रिवेदी, प्रकाशचंद, अय्यूब खान, राजुसिंह, कानाराम, लालचंद, फरीद, माहीपालसिंह, मुकेश सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।