 
                        
        राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर सम्पन्न
फलोदी .  जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। 
   महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शशांक दवे ने बताया कि विशेष शिविर 15.02.2023 को प्रारंभ हुआ था। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान, रैली, सर्वेक्षण आदि गतिविधियों भाग लिया। शिविर के व्याख्यान सत्र में पूनमचंद विश्नोई, रमेश कुमार, डॉ. ईश्वर सिंह और मुरारीलाल थानवी द्वारा स्वयंसेवकों को विभिन्न समाजोपयोगी विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। शिविर के अंतिम दिवस पर आयोजित समारोप कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी रमेश सोनी ने स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर अपना उद्बोधन प्रदान किया। उन्होने स्वरोजगार, कौशल विकास, डेमोग्राफिक डिविडेंड आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य भुवनेश स्वामी ने भी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। शिविर में सभी स्वयंसेवकों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
 
                                                                        
                                                                    