
तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को उड़ाया, हादसे में ड्राइवर की हुई मौत
नागौर। नागौर में रोड एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। संकड़ी सड़क पर तेज रफ्तार बस एक ट्रैक्टर को खिलौने की तरह टक्कर मारकर निकल गई। ट्रैक्टर हवा में तीन-चार बार पलटा। ड्राइवर उछलकर सड़क पर गिरा और ट्रैक्टर विपरीत दिशा में दौड़कर नाली से टकराकर रुक गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार को दोपहर 1.15 बजे के करीब नागौर के चितावा थाना इलाके के पांचवा कस्बे की है।