खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
धौलपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुधपुरा में चल रही 14 वर्षीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छात्र-छात्रा प्रथम समूह का समापन समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जयप्रकाश कटारा आरपी एवं अध्यक्षता गुलाब सिंह राजपूत पूर्व सरपंच ने की। मुख्य निर्णायक यादवेंद्र सिंह राजपूत एवं रामसनेही राजपूत ने अतिथियों का माला एवं साफा पहननाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, हारने वाले खिलाड़ी निराश नहीं हों और जीतने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने जिले धौलपुर का नाम रोशन करें। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जीते हुए खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई दी। अध्यक्षता कर रहे गुलाब सिंह पूर्व सरपंच ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। खेलकूद प्रभारी प्रारंभिक चोवसिंह कुशवाहा ने 3 दिन चली प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला और संयोजक को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बधाई दी। इस मौके पर भामाशाह राकेश राजपूत सहित
अनु वशिष्ठ, अलका बिश्नोई, संतोष कुमारी, कामिनी, मंजू देवी, संगीता पाराशर, सुमन, राकेश परमार, मनोज शर्मा, हरिमोहन शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, संतोष कुमार, अमीरी सिंह, राकेश कुमार, परमजीत सिंह, सौरव गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, धर्मवीर सिंह, कमलेश कुमार, मनोज सेन, हरगोविंद शर्मा, हरिओम शर्मा, महेश शर्मा, साहब सिंह, देवदास शर्मा, अनेक सिंह आदि उपस्थित रहे।