Dark Mode
विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन

विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन

आमेट. उपखंड मुख्यालय आमेट की उप तहसील सरदारगढ़ में स्थित विद्या भारती संस्थान राजसमन्द द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सरदारगढ़ में खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय स्तरीय खेलकूद एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन किया गया! कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक, हैमर थ्रो आदि विभिन्न विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई! विद्यालय के खेल प्रमुख श्री पीरू वैष्णव ने खेलों का जीवन में महत्व बताया एवं चयनित खिलाड़ी आगामी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। तत्पश्चात जिला एवं प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे! 
 इस दौरान श्री पीरूदास वैरागी, श्री सुरेश दास वैरागी, मदन लाल बनकर, एकता सेठ, श्रीमती दीपिका अमेटा, श्री नीरज खटीक, श्री भूपेन्द्र दाधीच, श्रीमती दुर्गा रेगर उपस्थित रहे। साथ ही शिशु वाटिका की खेलकूद प्रतियोगिता शिशु वाटिका प्रमुख जमना प्रजापत के निर्देशन में सम्पन्न करवाई गई। भैया बहिनों को शिशु वाटिका पद्धति से खेल खेलाते हुए खेलों की जानकारी दी गई ! इस दौरान श्रीमती मीना सुथार , श्रीमती पूनम सोनी , श्रीमती कंचन बडारिया, श्रीमती राधिका आचार्य सहित अभिभावक उपस्थित रहे ! उपर्युक्त जानकारी संस्था प्रधान हनुवन्त सिंह चूण्डावत ने दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!