एसपीएम राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आगाज
भोपालगढ़। नगरपालिका क्षेत्र भोपालगढ़ में स्थित एसपीएम राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह की शुरुआत हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं खेल के नोडल प्रभारी प्रो हरजीत सिंह ने बताया की 8 जनवरी 2024 से महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के आदेशानुसार 13 जनवरी तक चलेगा। जिसके अंतर्गत विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर खेलों का आयोजन महाविद्यालय में किया जायेगा। खेल सप्ताह के अंतर्गत आज सोमवार को कैरम और शतरंज खेलो का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विद्यार्थियो ने भाग लिया । कैरम खेल में हिमांशु पंडित एवं कमलेश ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं शतरंज में हिमांशु पंडित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ का सहयोग रहा।