 
                        
        मॉडल स्कूल फलौदी के विद्यार्थियों ने करियर मेले में हिस्सा लिया
फलोदी. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलोदी से 38 विद्यार्थियों के दल में मयूर चोपासनी स्कूल जोधपुर में आयोजित करियर मेले में भाग लिया । जहां देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर व कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई । प्रधानाचार्य देवेंद्र थानवी ने बताया कि विद्यालय से गए दल के साथ में सुरेंद्र पाल सिंह राजपुरोहित वह कमलेश सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर व फुटवियर डिजाइनिंग एवं डेवलपमेंट संस्थान जोधपुर में विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया । जहां पर एन एल यू की सहायक प्रोफेसर श्रीमती अंजलि थानवी तथा एफ डी डी आई के सहायक प्रोफेसर सुनील चौहान ने विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित करवाकर विधि व फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की विभिन्न संभावनाओं की जानकारी दी ।
 
                                                                        
                                                                    