 
                        
        विद्यार्थियों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण कर कार्य को समझा
सरवाड़। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ट्रेड-ऑटोमोबाइल लेवल प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों ने शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण कर कार्य को समझा। इस दौरान विद्यार्थियों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित ट्रेड फाइटर, वायरमैन, वेल्डर, कोपा, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर एवं आईटी कार्यशालाओं का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित ट्रेड के अनुदेशकों ने अपने-अपने ट्रेड की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपनी-अपनी रुचि एवं कार्य कुशलता अनुसार अपना कार्यक्षेत्र चुनकर अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य गोपीलाल कीर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि और अपनी कार्यकुशलता के अनुसार अपना कार्य क्षेत्र चुनकर वर्तमान समय में चल रही रोजगार परक शिक्षा हेतु व्यावसायिक शिक्षा को अपनाकर रुचि अनुसार अध्ययन करना चाहिए और अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। व्यावसायिक शिक्षा कौशल मित्र लाल चन्द रातावाल ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा के सैद्धांतिक ज्ञान व अर्जित कौशल के साथ समन्वय स्थापित कर, कार्यो के वास्तविक कर्म स्थलों पर जाकर अपनी समझ विकसित करना एवं रोजगार की संभावना में वृद्धि तथा संबंधित ट्रेड में रोजगार का विकल्प तैयार कर औद्योगिक संस्थानों की कार्य प्रणाली को समझना है। इस दौरान प्रधानाचार्य गोपीलाल कीर, उप प्रधानाचार्य शिव प्रकाश पारीक, दीपेश कुमार सिसोदिया, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इंचार्ज पप्पू लाल रेगर, आलोक पारीक, कौशल मित्र लाल चन्द रातावाल, चौथमल रेगर, बाबूलाल रेगर, कंप्यूटर अनुदेशक चन्दा मूंदडा़, रेखा जैन, मुन्नालाल कुमावत, कन्हैयालाल मीणा, अजय मेघवंशी, दीपक जैन, हरीश खटीक, पुरुषोत्तम नाथ एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक हंसराज योगी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    