 
                        
        श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भक्ति में डूबा उपखंड
भुसावर. 500 वर्ष के बाद आखिर वह पल ही गया जब रामलला पधारे जिनकी  प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही गत कई दिनों से चल रहे अनुष्ठान पूरे होने पर क्षेत्र के अनेक स्थानों सहित श्री आर्य महिला विद्यापीठ के सामने श्री बांके बिहारी मंदिर पर राम दरबार की स्थापना हुई! कस्बे के बन्नू वाले हनुमान मंदिर से लगभग 11:00 बजे कलश यात्रा निकाली विभिन्न जातियों के साथ निकली कलश यात्रा मूंडियारा स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंची जहां से श्री रामचंद्र जी की झांकी सहित कश्मीर के संपूर्ण मुख्य मोहल्ला एवं बाजार से गुजरते हुए गंतव्य पर पहुंची। गत 7 दिनों से बनखंडी मंदिर पर श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का पूर्ण आहुति एवं भंडारे के साथ समापन हुआ कोठी वाले मंदिर पर वाले हनुमान जी सहित अनेक देवालयों में यज्ञ का आयोजन हुआ उपखंड क्षेत्र सहित ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंचों ने मंदिरों में रोशनी की व्यवस्था की महिलाओं ने मंगल गीत गए जगह-जगह प्रसादी का वितरण हुआ अनेकों परिवारों द्वारा अयोध्या धाम से अयोध्या धाम जैसा ही श्री राम लाल का मंदिर लाकर विशेष पूजा अर्चना के साथ अपने घरों में स्थापित किया सर्व समाज की ओर से श्री जगन्नाथ पहाड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांडा लगाकर बड़ी एलइडी से अयोध्या धाम का सीधा प्रसारण से भक्तों को लाभान्वित किया हनुमान चालीसा, सुंदरकांड कके सामूहिक पाठ किये गये! मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन हुआ! 
     
                                                                        
                                                                    