Dark Mode
महात्मा गांधी स्कूल परिसर में उपखंड स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित हुआ

महात्मा गांधी स्कूल परिसर में उपखंड स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित हुआ

बहरोड़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कस्बे के महात्मा गांधी स्कूल परिसर में उपखंड स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योगाचार्य के आर शर्मा कार्यक्रम शुरू होने के बाद लगभग आधा घंटा देरी से पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति में आयुर्वेद नोडल अधिकारी के द्वारा योग कार्यक्रम शुरू किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड स्तर के विभिन्न अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, व्याख्याता और प्रिंसिपल, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, महिला और बाल विकास अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न विभागों कर्मचारियों ने आसन किए। योगाचार्य शर्मा के द्वारा योग करवाने के साथ-साथ विभिन्न आसनों से शरीर की बीमारियों को दूर करने और स्वस्थ शरीर बनाए रखने के टिप्स बताए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत के द्वारा तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने और अपने परिवार को भी तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार जयसिंह, सीडीपीओ सुधीर कुमार यादव, सीबीईओ शशि कपूर प्रिंसिपल महिपाल यादव, रामकला यादव, आरपी राकेश यादव, हंसराज यादव, रामनिवास यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!