Dark Mode
UK में प्राइवेट जेट इस्तेमाल करने पर घिरे सुनक

UK में प्राइवेट जेट इस्तेमाल करने पर घिरे सुनक

1 घंटे का सफर भी प्लेन से; सवाल हुआ तो खफा होकर इंटरव्यू ही छोड़ दिया


लंदन .  देश में भी सफर के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करने वाले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस बारे में पूछे गए सवाल पर बिफर गए। उन्होंने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया। अपोजिशन लीडर्स भी सुनक के इस रवैये को गैर जिम्मेदाराना बता रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मूल के सुनक ब्रिटेन में जिस यात्रा को ट्रेन से करीब एक घंटे में पूरा कर सकते थे, उसके लिए भी उन्होंने प्लेन का इस्तेमाल किया। दूसरी तरफ, सुनक का दावा है कि वो वक्त का सबसे सही इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसलिए प्राइवेट जेट यूज करते हैं।
सवाल नहीं, समाधान की बात कीजिए

प्राइवेट जेट के इस्तेमाल को लेकर सुनक कई महीनों से अपोजिशन और मीडिया के निशाने पर हैं। सोमवार को भी वो प्राइवेट जेट से ही स्कॉटलैंड गए। लौटने के बाद BBC रेडियो को इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रेजेंटर ने पूछा- आप हमेशा क्लाइमेट चेंज रोकने की बातें करते हैं। दूसरी तरफ, देश के अंदर यात्रा के लिए भी प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं। इससे भी तो कार्बन इमिशन यानी कार्बन उत्सर्जन होता है।
इस सवाल पर सुनक नाराज हो गए। नाराजगी भरे अंदाज में कहा- मैं अपने वक्त का सबसे सही इस्तेमाल करना चाहता हूं। अच्छा होगा आप इस मसले पर सवाल करने से ज्यादा, इसके हल पर बात करें। मैं पहले भी इसी तरह सफर करता था, आज भी कर रहा हूं। वक्त का सही इस्तेमाल करने में क्या गलत है?
सुनक ने आगे कहा- क्लाइमेट चेंज रोकने का ये मतलब तो नहीं है कि आप लोगों को हर काम करने से रोक दें। वो एयरक्राफ्ट में सफर न करें, छुट्टियां मनाने न जाएं। ये तो फिजूल की बातें हैं। मेरे पहले भी जो ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे, वो सभी प्राइवेट जेट यूज करते थे, पहले तो आपने सवाल नहीं किए।
इस पर प्रेजेंटर मार्टिन जिस्लर ने कहा- सर, प्राइवेट जेट और कॉमर्शियल फ्लाइट में फर्क होता है। सुनक का जवाब था- हम एयरक्राफ्ट फ्यूल के दूसरे ऑप्शंस खोजने पर काम कर रहे हैं। हमें फ्लाइट बैन नहीं चाहिए, बल्कि नई टेक्नोलॉजी की दरकार है।
क्यों घिर रहे हैं सुनक

वैसे तो सुनक कई बार प्राइवेट जेट या प्राइवेट हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल की वजह से विरोधियों के निशाने पर रहे हैं, लेकिन हाल ही में जब वो प्राइवेट हेलिकॉप्टर से डोवर गए तो अपोजिशन पार्टी ने सवाल उठा दिए। इसके बाद वो लंदन से साउथ हैम्पटन भी प्राइवेट जेट से ही गए।
विपक्ष का कहना है कि सुनक को प्राइवेट जेट की बजाय ट्रेन से जाना चाहिए था। अगर वो ट्रेन से सफर करते तो भी महज 1 घंटे और 14 मिनट में साउथ हैम्पटन पहुंच जाते। एक विपक्षी सांसद ने कहा- प्रधानमंत्री को ट्रेन में बैठकर भी देखना चाहिए। इससे उन्हें यह भी पता लग जाएगा कि आम ब्रिटिश नागरिक किन हालात में सफर करता है। मुझे लगता है कि सुनक के साथ कुछ और दिक्कत है।
ब्रिटिश अखबार ‘द मिरर’ के मुताबिक अब तक प्राइम मिनिस्टर सुनक और उनके कैबिनेट मेंबर्स 74 बार प्राइवेट जेट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं और वो भी ब्रिटेन के अंदर। यह आंकड़ा 1 जून 2022 से 30 जुलाई 2023 तक का है।
कौन हैं ऋषि सुनक

ऋषि भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं।
सुनक के पेरेंट्स पंजाब के रहने वाले थे, जो विदेश में जाकर बस गए। सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैम्पशायर में हुआ। उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है।
सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की भी पढ़ाई की है। सियासत में आने से पहले ऋषि ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की।
उनकी मां एक फार्मासिस्ट और ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) में रह चुकी हैं। सुनक के पिता ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं।
ऋषि को कंजर्वेटिव पार्टी का स्टार कहा जाता है। वो 2015 में पहली बार सांसद चुने गए। 2018 में स्थानीय सरकार में बतौर मंत्री शामिल हुए। 2019 में उन्हें ट्रेजरी का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया। पिछले साल वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!