
क्षैत्र में निरंतर विकास के लिए कांग्रेस का साथ दे--घनश्याम भांडारेज
दौसा . हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ आज दरगाह मूशीद नगर दलेलपुरा गांव में लबाण प्रधान बीना बैरवा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया, इस अवसर पर यात्रा समन्वयक घनश्याम भांडारेज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में पहले भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की गई थी जो देश के मुख्य शहरों में से होकर गुजरते हुए सामाजिक सद्भाव प्रेम भाईचारे का संदेश दिया था अब पार्टी ने गांव ढाणियों में यह संदेश पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ की है, कांग्रेस पार्टी का मानना है कि यदि देश में सामाजिक सद्भाव बना रहेगा तो देश आर्थिक रूप से संपन्न बनेगा, भाजपा द्वारा वोट पॉलिटिक्स के लिए जाति और धर्म के आधार पर लोगों को लडाया जाता है ,इससे देश का माहौल निरंतर खराब हो रहा है कांग्रेस पार्टी ऐसा हरगिज नहीं होने देगी, प्रधान बीना बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि राज्य के हर एक तबके को इसका लाभ मिले इसके लिए लगभग 22 फ्लेगशिप योजनाएं राज्य में संचालित की गई है इसका लाभ गरीब, किसान, छात्र, बेरोजगार, युवा, दलित,महिलाएं, पिछड़े व मध्यमवर्गीय परिवारों को मिल रहा है, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पार्षद हंसराज सिंगवाडा ने कहा कि दौसा विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिली है सभी क्षेत्रों में कार्य हुआ है उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की क्षैत्र में विकास कायो कि निरंतरता बनाए रखने के लिए कांग्रेस का साथ दें, दौसा में राजधानी जयपुर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कांग्रेस पार्टी का रहेगा , कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि यात्रा दलेलपूरा गांव से प्रारंभ होकर सबलपुरा गांव होती हुई सिंगवाडा गांव में संपन्न हुई इस दौरान पूर्व प्रधान डीसी बेरवा युसूफ खान रामेश्वर बेरवा मंडल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर पार्षद लक्ष्मण सिंह गुर्जर सरपंच सिंगवाड़ा सतवीर छावडी हाजी नवाब खां रईस खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग आसिफ खान सईद खान शीतल चौबे रामनारायण पंडा फैयाज खान अख्तर भाई सिराज कुरैशी सद्दीक पठान जगदीश छावड़ी घासी लाल गुर्जर राकेश मीणा लाभराम दाँतोनिया ग्रामवासी मौजूद रहे।